उत्तराखंड: हाई अलर्ट पर हरिद्वार, बॉर्डर होंगे सील, चेकिंग अभियान जारी

हरिद्वार: हरिद्वार में हाई अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट जारी होने के बाद से धर्म नगरी हरिद्वार में गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी और आरपीएफ की ओर से संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आज शाम से सख्त नियम लागू कर दिए जाएंगे।

हरकी पैड़ी एवं गंगा घाटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिले के बॉर्डर और सार्वजनिक स्थानों पर भी कड़ी चौकसी रहेगी। हाई अलर्ट को ध्यान में रखते हुए आज शाम से हरिद्वार के  बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे। हरिद्वार शहर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां कड़ी चौकसी पर रहेंगी।

हरकी पैड़ी से लेकर रेलवे स्टेशन, रोडवेज और सार्वजनिक जगहों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। एसएसपी अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि शनिवार सुबह से हरिद्वार रेलवे स्टेशन सहित शहर के मुख्य इलाकों में पुलिस चेकिंग कर रही है। शाम से शहर के बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे।

शेयर करें !
posted on : August 14, 2021 2:26 pm
error: Content is protected !!