उत्तराखंड : यहां लग रहा रोजगार मेला, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

हरिद्वार : अगर आपको भी नौकरी की तलाश है, तो हरिद्वार में रोजगार मेला लगने वाला है। यहां विभिन्न कंपनियों में दो हजार से अधिक नौकरियों को मौका मिलेगा। हरिद्वार शहर के SMJN  कालेज में 22 सितंबर को लगने जा रहा है। रोजगार मेला शिक्षित बेरोजगारों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका लेकर आया है। आपने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो जल्द करा लें…।

योग्यता

इस रोजगार  मेले में दसवीं पास युवाओं से लेकर Btech, BSC, बीफार्मा, एमफार्मा तक की डिग्रीधारक युवाओं के लिए उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी मिल सकेगी। इस मेले में कई नामी कंपनियां हिस्सा लेंगी।

इन कम्पनियों में का मौका

रोजगार मेले में पतंजलि, एक्स ड्रग्स, गोल्ड प्लस, हैवल्स, विजय इलेक्ट्रिकल्स बजाज मोटर्स, किरबी, राकमैन, एंकर कस्यूमर, चैमिस मेडिकेयर, विप्रो, रिलैक्सो इत्यादि कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। अभार्थियों का चयन हेल्पर, आपरेटर, ट्रेनी, इंजीनियर, रिलेशनशिप मैनेजर, कैमिस्ट, सेल्स आफिसर, पैनेजर, फील्ड स्टार आदि पदों के लिए किया जाएगा। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आइटीआइ, बीएससी, एमएससी, बीफार्मा, एमफार्मा के आधार पर चयन किया जाएगा। अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र छायाप्रतियों, बायोडाटा व दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ शामिल हो सकते

NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी

प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का उत्तराखंड सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण होने के साथ-साथ भारत सरकार के NCS पोर्टल www.ncs.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है । क्यू कोड को स्कैन कर अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान कैंपस, जगजीतपुर हरिद्वार में संपर्क किया जा सकता है।

शेयर करें !
posted on : September 15, 2023 11:19 am
error: Content is protected !!