उत्तराखंड : शारीरिक दक्षता परीक्षा का शेड्यूल जारी, पढ़ें पूरी डिटेल

देहरादूनः उत्तराखंड लोक सेवा आयोग सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के तहत आबकारी निरीक्षक और उप कारापाल के लिए शारीरिक मानक परीक्षा 30 जनवरी से होगी। आयोग ने इसके लिए प्रवेशपत्र जारी कर दिए हैं।

आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, 30, 31 जनवरी और एक फरवरी को सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में यह परीक्षा होगी। पहले दो दिन पुरुष अभ्यर्थियों और तीसरे दिन यानी एक फरवरी को महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। परीक्षा के तहत पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई व सीने की माप, जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई व वजन का परीक्षण किया जाएगा।

स्नातक स्तरीय की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकार, ग्राम विकास अधिकारी, मैट्रन केयर सह हॉस्टल इंचार्ज, सहायक चकबंदी अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक स्वागती, संरक्षक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, संवीक्षक, सुपरवाइजर आदि पदों के लिए हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है।

आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा, यह औपबंधिक श्रेष्ठता सूची है, जो अंतिम चयन परिणाम नहीं है। अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद कुल अर्हअभ्यर्थियों को उनकी मेरिट के आधार पर कुल पदों के सापेक्ष चयनित किया जाएगा।

शेयर करें !
posted on : January 27, 2024 11:16 pm
error: Content is protected !!