उत्तराखंड: 30 हजार रिश्वत लेते PRD जवान गिरफ्तार, दरोगा फरार

हरिद्वार :  विजिलेंस ने 30 हजार की रिश्वत लेते हुए एक PRD जवान को रंगे हाथों दबोचा। उसके साथ पंकज नाम का एक दरोगा भी मौजूद था, जो मौके से फरार हो गया। दरोगा की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार के बहादराबाद की शांतरशाह चौकी में एक दरोगा मारपीट के मामले में FR (फाइनल रिपोर्ट) लगाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। विजिलेंस की टीम के मौके पर पहुंचते ही दरोगा वहां से फरार हो गया। जबकि दरोगा के सहयोगी PRD जवान को विजिलेंस की टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

यह भी जानकारी है कि पूछताछ करने के बाद विजिलेंस की टीम PRD जवान को अपने साथ देहरादून ले गई। विजिलेंस ने दरोगा और PRD जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। PRD जवान सुरेंद्र कुमार को जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार दरोगा पंकज कुमार की तलाश की जा रही है।

 

शेयर करें !
posted on : January 11, 2024 8:31 pm
error: Content is protected !!