उत्तराखंड: स्कूल में घुसा गुलदार, शिक्षिका ने हिम्मत और सूझबूझ से बच्चों को बचाया

हरिद्वार: हरिद्वार स्थिति भारती हैवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) क्षेत्र के एक स्कूल में गुलदार घुस आया, जिसे देख बच्चों ने खूब शोर मचाया। बच्चों को पढ़ा रही शिक्षिका ने हिम्मत के साथ ही सूझबूझ का दिखाई और बच्चों को सुरक्षित बचा लिया।

जानकारी के अनुसार भेल क्षेत्र स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेक्टर एक में स्कूल के परिसर में गुलदार देखने पर क्लास में छात्र-छात्राओं ने हल्ला मचा दिया। शोर सुनकर सुन कर शिक्षिका सुनीता रानी ने तेजी से सभी कक्षाओं के दरवाजे बंद कर दिए।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका माहेश्वरी शाह और शिक्षिका सुनीता रानी ने वन विभाग की टीम इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम, रानीपुर कोतवाली से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। लेकिन, गुलदार वहां से जो चुका था।

जिस वक्त यह घटना हुई स्कूल में लगभग 60 से 65 स्टूडेंट्स पड़ रहे थे। गुलदार के स्कूल में घुसने की घटना के कुछ देर बाद ही स्कूल की छुट्टी करा दी गई। गनीमत रही कि शिक्षिका ने हिम्मत दिखाई और सभी बच्चों को कमरों बंद कर दिया। गुलादर शोर सुनकर बच्चों पर हमला भी कर सकता था।

शेयर करें !
posted on : October 7, 2023 4:16 pm
error: Content is protected !!