UTTARAKHAND : ठक-ठक गैंग से सावधान, यहां पकड़ा गया एक बदमाश

हरिद्वार: पुलिस ने क्षेत्र में पिछले करीब एक महीने से सक्रिय बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। ये कोई और नहीं, बल्कि ठक-ठक गैंग का एक मेंबर हैं। ठक-ठक गैंग के सक्रिय अंतर्राज्यीय सदस्य को कोतवाली लक्सर पुलिस ने चोरी के रुपये व घटना में प्रयुक्त कार के साथ एक हफ्ते बाद टाटा पावर दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

गैंग के तीन सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।हरिद्वार जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। आरोपी पूर्व में दिल्ली से चोरी के अन्य मामलों में जेल जा चुका है। जनपद हरिद्वार के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भीड़-भाड वाले चैराहों एवं सड़कों पर गाड़ियों के शीशे पर ठक-ठक करके चालक को अपनी बातों में उलझा कर गाड़ी से कीमती मोबाइल, पर्स आदि चोरी करने की शिकायतें लगातार मिल रही थी।

12 जून को लक्सर में रजत कुमार निवासी पश्चिमी अम्बर तालाब रुड़की के वाहन के शीशों को ठक-ठकाकर उनका ध्यान भटका कर बताया कि बोनट से उनकी गाड़ी का तेल टपक रहा है। इसी दौरान जब रजत ने अपनी गाड़ी का बोनट खोला तो चारो लड़कों ने उनके तीस हजार रुपए चोरी कर लिये, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया।

घटनास्थल व उसके आस-पास के करीब 100 से अधिक कैमरों को देखा गया। जिससे घटना में शामिल चोरों की पहचान हुई। आज डिट्रिब्यूशन लिमिटेड गेट को जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध युवक विकास पुत्र मो नसीम निवासी म न 77 सी 1 मदनी गेट थाना अम्बेडकर नगर जिला साउथ दिल्ली को चोरी किये गये रुपयों व घटना में प्रयुक्त शिफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हरिद्वार में पिछले महीने में कई अपने साथियों के साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी के तीन साथी चीनू और सीताराम व प्रकाश को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में पुलिस चैकी प्रभारी मेन बाजार लक्सर अशोक कश्यप कॉन्स्टेबल बलबीर सिंह व उत्त्तम सिंह का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

शेयर करें !
posted on : June 22, 2021 9:16 pm
error: Content is protected !!