क्या आरोपों के भंवर से बच निकलेंगे दीपक बिजलवाण ? 

उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवाण पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या छोटी उम्र बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे दीपक आरोपों के इस भंवर से बाहर निकल जाएंगे। या फिर उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद राजनीतिक करियर चौपट होने का दाग उन पर भी लग जाएगा। यह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। दीपक का भी यही मानना है।

अब बात आरोपों और उन पर दीपक बिजलवाण के पलटवार की करते हैं। पहला सवाल यह है कि जब शासन से जांच चल रही है, फिर आरोप लगाने वाले जिला पंचायत सदस्य मीडिया में बार-बार बयानबाजी कर रहे हैं ? ये पहली बात है।

दूसरा सवाल यह है कि जांच पूरी होने से पहले ही शिकायत करने वाले को जांच में पाए गए तथ्यों की जानकारी कौन दे रहा है? एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि जांच से जुड़े कई दस्तावेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, उनकी सच्चाई करता है ?

दीपक बिजलवाण का कहना है कि जांच हो रही है। उसका इंतज़ार होना चाहिए। मीडिया में उतावलापन दिखाता है कि कुछ तो ऐसा है कि आरोप लगाने वाले परेशान हैं। सच जो भी होगा सामने आएगा। दीपक ने यह भी कहा कि वो जांच का स्वागत करते हैं। कमसे कम सच तो पता चलेगा। हां एक यह भी है कि जांच साफगोई से होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप चलते रहते हैं, लेकिन कुछ भी कह देने से चीजें सही साबित धह हो जाती। आरोप बड़े-बड़े नेताओं पर लगते रहे हैं और समय के साथ बातें और सच्चाई लोगों के सामने आती रही हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवाण ने कहा कि ज़िला पंचायत और बेहतर काम करेगी। सभी को साथ लेकर काम किया है और करते रहेंगे।

साथ ही कहा कि उनको मुख्यमंत्री, शासन और प्रशासन पर पूरा भरोसा है। जांच रिपोर्ट आने दीजिए। उसके बाद जो भी जरूरी होगा, वह किया जाएगा। लोग सच्चाई जानते हैं। वहीं, इस तरह की चर्चाएं भी हैं कि दीपक बढ़ती लोकप्रियता के चलते भी कुछ विरोधी उनकी राह में रोड़े अटकाना चाहते हैं। हालांकि दीपक ने किसी कोई टिप्पणी नहीं की और ना किसी तरह का आरोप लगाया है।

शेयर करें !
posted on : December 4, 2020 5:24 pm
error: Content is protected !!