उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 618 नये मामले, इतनों की गई जान

देहरादून: उत्तराखंड में मौत का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना का बढ़ता आंकड़ा लोगों को डरा रहा है। राज्य में अब तक कोरोना से 1273 लोगों की मौत हो गई है। आज कोरोना के 618 नये मामले सामने आए। जबकि 10 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना का कुल आंकड़ा 76893 हो गया है। राज्य में 4994 एक्टिव केस हैं।

राजधानी देहरादून में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जितनी तेजी से नए मामले सामने आ रहे हैं। उसके सापेक्ष कम लोग ठीक हो रही हैं। यही सरकार की चिंता बढ़ा रहा है। वहीं, कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ हैं। राज्य में डेथ रेट राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने इस पर काबू करने के निर्देश भी जारी किए हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण फिर से दिक्कतें बढ़ने लगी है। इधर, सरकार ने भी तैयारियां फिर से तेज कर दी हैं। जहां एक और जांच बढ़ा दी गई है। वहीं, दूसरी ओर जिलों को नए सिरे निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें कंटेनमेंट जोन का दायरा बढ़ाने और संपर्क में आए लोगों को पता लगाने के लिए गाइडलाइजन जारी की गई है।

 

शेयर करें !
posted on : December 4, 2020 1:01 pm
<
error: Content is protected !!