कोरोना वायरस से जंग में ईमानदारी से दायित्व का निर्वाह कर रहे है ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा

रूडकी / हरिद्वार : पूरे विश्व में कोरोना महामारी के चलते कई मौतें हो रही है और बहुत लोग इसके संक्रमण में आ रहे हैं. सब लोगों को अपनी जिंदगी का डर सता रहा है. तो वहीँ ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector) मानवेन्द्र राणा ने कोरोना जंग में शिद्दत से ड्यूटी कर रहे है. कोरोना महामारी का सामना कर रहे हैं. जरा सी असावधानी उनकी जान जोखिम में डाल सकती है. परिवार की जान जोखिम में डाल सकती है. पर वह ऐसे मुश्किल समय में भी डटे हैं और लगातार कोरोना की इस संकट भरे समय में नकली दवा के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे है.

ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा के द्वारा लगातार सराहनीय कार्य इस संकट की घडी में किये जा रहे है. ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा संकट की इस घड़ी में सुपरहीरो बनकर उभरे हैं. लॉकडाउन की स्थिति में ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा मददगार बनकर सामने आये है. औषधी विभाग की जो छवि मौजूदा हालातों में बनीं उससे सभी का नजरिया बदल गया है. औषधी विभाग के हौंसलों की कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्होंने औषधि विभाग के बारे में पहले की बनी हुई राय को बदल दिया है.

जी हाँ आज हम एक ऐसे ही कोरोना योद्धा जनपद हरिद्वार के रूडकी क्षेत्र में ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा की बात कर रहे है. कोरोना महामारी के चलते अचानक लगे लॉकडाउन में आम आदमी को थोड़ी परेशानी तो हुई है. लेकिन लोगो की मदद के लिए ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा के द्वारा लगातार अपने दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है जिससे आम जनमानस का जीवन भी सामान्य तरीके से चलता रहे. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान बखूबी कार्य किया जा रहा है. ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा के द्वारा सभी से आपसी ताल मेल बैठाकर कोरोना काल में कार्य किया जा रहा है. कोरोना काल में ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा सदैव लोगो की मदद को तैयार रहते है. और हर सम्भव मदद करते है.

प्रकृति से होना है रूबरू तो एक बार जरुर आयें चमोली की इन हसीन वादियों और धार्मिक पर्यटन स्थलों पर

“ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा के द्वारा वर्तमान में कॉविड 19 संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन अवधि में उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सराहनीय कार्य किये गये है. ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा के द्वारा लॉकडाउन में कोरोना संक्रमण से लोगो को बचाव के लिए जन जागरूकता के साथ साथ इस कोरोना काल में सैनेटाईजर, ग्लब्स और लगभग 80 हजार मास्क वितरित किये गये. ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा के द्वारा फेस मास्क सील्ड और थर्मल स्कैनर भी दिए. ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा के द्वारा जब लॉकडाउन में गरीब और जरुरतमन्दो को राशन वितरण भी किया गया जिससे उनका जीवन सामान्य रूप से चल सके.”

जहाँ लोग ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा की कार्यशैली और कार्यप्रणाली की जमकर तारीफ कर रहे है. अपनी कार्यशैली और व्यवहार के चलते स्थानीय लोगो में लोकप्रिय रहते हैं. कोरोना काल में ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा के द्वारा क्षेत्र में सराहनीय कार्य किये गये है. ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा के द्वारा कोरोना काल में और उससे पहले क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही नकली दवा की कम्पनियों को पकड़ा जिसमे भारी मात्रा में नकली दवा को बरामद किया. पिरान कलियर क्षेत्र में नशे के इंजेक्शन बेच रहे एक व्यक्ति को ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा द्वारा पकड़ा गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) में मुकदमा दर्ज कराया. नकली दवाओ के कारोबारियों में ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा का एक खौफ बना हुआ है.

ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा ने अपने क्षेत्र में कोरोना के प्रति लगातार लोगो को जागरूक किया है. यदि किसी को कोई परेशानी हुई तो उसने ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा को फोन पर अपनी समस्या बताई जिसपर उन्होंने तत्काल उसकी समस्या को सुन समाधान किया. ऐसे अधिकारीयों की आज समाज को बहुत जरूरत है जिससे समाज का हित हो सकें. हमे गर्व है कि ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा जैसे अधिकारी क्षेत्र में तैनात है. ऐसे कोरोना योद्धाओ के जज्बे को सलाम है जो कोरोना काल में आमजन के लिए सेवाभाव से तत्पर खड़े है. बधाई के पात्र ऐसे कोरोना योद्धा जो अपनी जान की परवाह न करते हुए राष्ट्र हित में ड्यूटी पर तैनात है. कोरोना महामारी में कर रहे है और उनको क्वारेंटाईन के साथ सोशल डिस्टेंस व कोरोना से बचाव के तरीकों को बारीकी से समझा रहे है .

कोरोना वायरस से जंग में मानवता का परिचय दे रही है महिला एसआई प्रवीना सिदोला

आपको बताते चले कि औषधि निरीक्षक मानवेन्द्र राणा के द्वारा कोरोना काल में नकली दवा के कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया और भारी मात्रा में नकली दवाओ की खेप पकड़ी है. यदि यह दवा बाजार में आ जाती तो पता नही कितनी जिन्दगी तबाह हो जाती लेकिन ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा की समझदारी और सुझबुझ के चलते यह खेप पकड़ी गयी. रूडकी, भगवानपुर एवं पिरान कलियर क्षेत्र में जो लोग दवा का अवैध कारोबार करने की कोशिश कर रहे थे उनके अन्दर ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा का इन कार्यवाही को देखते हुए खौफ बैठ गया है. अवैध दवा के कारोबारियों में ड्रग निरीक्षक मानवेन्द्र राणा का जो खौफ बना वह बना रहना चाहिए जिससे कोई अवैध दवा के कारोबार करने की सोच भी न सके. औषधि निरीक्षक के द्वारा की गयी यह कार्यवाही अपने आप में सराहनीय है जिसके लिए लाइव एसकेजी न्यूज़ औषधी निरीक्षक मानवेन्द्र राणा के जज्बे को सलाम करता है और समाज में इन नकली दवा को बिकने से समाज को बचाया है.

“ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा का कहना है कि मेरी पंसद जनता की सेवा करना है जो मै दायित्व पर रहते हुए निर्वाह कर रहा हूँ . कोरोना महामारी में आम जनता को सहायता की आवश्यकता है जिसे की हम लोग बखूबी निभा रहे है . वर्तमान समय में पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जुझ रहा है और हमारा देश व प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. ऐसे समय में हर किसी को मदद के लिए आगे आना होगा तभी इस महामारी से लड़ा जा सकता है. कहा कि उनका नैतिक दायित्व है कि वह इस महामारी में सरकार का सहयोग करें.”

सबसे पहले खबर अपडेट के लिए लाइक करें यह पेज : https://www.facebook.com/liveskgnews

शेयर करें !
posted on : October 6, 2020 3:54 pm
error: Content is protected !!