उत्तराखंड : इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, संभलकर करें सफ़र

देहरादून: मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछारों के साथ भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, कई अन्य स्थानों पर बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राजधानी दून में हल्की से मध्यम बारिश के एक से दो दौर होने की संभावना जताई गई है।

राहत की बात यह है कि आज सभी चारधाम यात्रा मार्गों को सुचारू कर लिया गया है। लेकिन, गंगोत्री हाईवे अभी भी खतरनाक बना हुआ है। चिन्यालीसौड़-नगुण के पास अभी भी पहाड़ से मलबा आ रहा है। मसूरी में रविवार सुबह बारिश हुई है। जिससे तापमान में गिरावट आ गई है।

मौसम की मार लगातार जारी है। भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ से मैदान तक पानी बरस रहा है। पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के कारण मैदानी जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। भूस्खलन के कारण लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य सड़कें बंद हो रही हैं। जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

शेयर करें !
posted on : August 8, 2021 11:01 am
error: Content is protected !!