उत्तराखंड: वाह!त्रिवेंद्र दा लाजवाब, अगर आपने पूर्व CM का ये ज्ञान नहीं लिया तो, सब बेकार

देहरादून: पूर्व CM त्रिवेंद्र रावत अपने बयानों को लेकर पहले भी चर्चाओं में रह चुके हैं। गाय के आॅक्सीजन वाला बयान तो आप सुनी ही चुके होंगे। लेकिन, उन्होंने अब तो बयान दिया है। उसके बारे में जानकर आपका भी सिर चकराने लगेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस को भी जीने का अधिकारी है। बस इतना करें कि उससे दो कदम आगे रहें…।

 

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैं एक दार्शनिक बात करता हूं कि कोरोना वायरस भी एक प्राणी है और उसे भी जीने का हक है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि हम लोग कोरोना वायरस के पीछे पड़े हुए हैं। इसलिए वह भी तरह-तरह के रूप बदल रहा है।

उन्होंने अपने दार्शनिक अंदाज में कहा कि लोगों से बचने के लिए कोरोना वायरस बहरूपिया हो गया है। ऐसे में हमें अपनी चाल तेज करते हुए रफ्तार बढ़ानी चाहिए। ताकि कोरोना वायरस को पीछे छोड़ जा सके। गजब! है त्रिवेंद्र दा की सलाह। अगर आपको समझ आ गई हो तो आप मरते रहें और कोरोना को जीने दें…।

शेयर करें !
posted on : May 13, 2021 4:01 pm
error: Content is protected !!