उत्तरखंड : अगले 5 दिन के लिए अलर्ट जारी, ऐसा रहेगा मौसम का हाल…

देहरादून: मौसम अब करवट बदलने जा रहा है। उत्तराखंड में पूर्वानुमान के अनुसार 20 जून से मॉनसून भी दस्तक दे सकता है। इस बार मानसून पांच दिन की देरी से पहुंच रहा है। मॉनसून के पूरी तरह पहुंचने से पहले ही मौसम ने रंग बदल लिया है। प्रदेशभर में बादल छाए हुए हैं। कई जगहों पर हल्की बारिश का दौर भी जारी है।

मौसम विभाग ने 18 जून से 22 जून तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। आज 18 जून को राज्य में हरिद्वार, उधमसिंह नगर, देहरादून, पौड़ी और नैनीताल  में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, झक्कड़ चलने, जिसमें हवा की गति 60-70 किलोमीटर पार्टी घंटे की रफ़्तार से बढ़कर 80 किलोमीटर पार्टी घंटे तक पहुँच सकती है। नैनीताल पिथोरागढ़, बागेश्वर और  चमोली जनपदों में कही-कही भारी बारिश हो रही है ।

उत्तराखंड : यूनिफॉर्म सिविल कोड 21 साल होगी लड़की की शादी की उम्र हलाला पर लगेगी रोक! लिव इन रिलेशनशिप नहीं होगा आसान

१९ जून को राज्य में हरिद्वार, उधमसिंह नगर, देहरादून, पौड़ी और  नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ़्तार बढ़कर 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है। वहीं, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने सकती है। नैनीताल पौड़ी, पिथोरागढ़, तथा बागेश्वर जनपदों में कही कही भारी वर्षा की संभावना है।

20 जून को राज्य में हरिद्वार, उधमसिंह नगर, देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं। साथ ही झक्कड़ 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इनकी स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती हैं। अन्य जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। राज्य के चमोली, बागेश्वर, पिथोरागढ़, नैनीताल तथा पौड़ी जनपदों में कही-कही भारी वर्षा की संभावना है।

IAS की नौकरी छोड़कर दिल्ली में बेच रहे सब्जी, ऐसी कहानियां रास्ता दिखाती हैं… 

21 जून को भी हरिद्वार, उधमसिंह नगर, देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और झक्कड़ (वायु गति 60-70 तक, जिसकी गति बढ़कर 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक) चलने की संभावना है। राज्य में शेष जनपद में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार और झोकेदार हवाएं चल सकती हैं। चमोली बागेश्वर, पिथोरागढ़, नैनीताल तथा पौड़ी जनपद में कही-कही भारी वर्षा की संभावना है।

22 जून को राज्य में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। कुछ जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। देहरादून, पौड़ी और टिहरी जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

शेयर करें !
posted on : June 18, 2023 1:32 pm
error: Content is protected !!