उत्तराखंड : अस्पताल संचालकों की जान लेना चाहता था ये शख्स, गार्ड पर झोंक दिया फायर, मुकदमा दर्ज

देहरादून: पिछले दिनों हरिद्वार बाईपास रोड़ पर अजबपुर खुर्द में हेल्थ केयर अस्पताल में कुछ नकाबपोश बदमाश घुस आए थे। बदमाशों ने अस्पताल के गार्ड पर फायर झोंक दिया। हालांकि, वो किसी तरह से जान बचाकर वहां से अंदर भगाया। बदमाश उसके पीछे-पीछे अस्पताल के भीतर जा पहुंचे ओर अस्पताल संचालकों को बारे में पूछते हुए गाली देने लेगे। साथ ही अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ भी की।

कालोनी स्थित हेल्थकेयर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी पर फायर करने व तोड़फोड़ करने के मामले में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अस्पताल के मैनेजर फैजान ने फोन कर बताया कि शाह आलम की ओर से भेजे गए नकाबपोश 10-12 व्यक्तियों ने गार्ड राजकुमार के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

नेहरू कॉलोनी पुलिस को कुछ दिन पहले हेल्थ केयर अस्पताल के संचालक रोहित त्यागी ने बताया कि 24 अगस्त की रात को आरोपी शाह आलम और उनके साथियों ने अस्पताल में घुसकर स्टाफ पर हमला कर दिया था। इस मामले में नेहरू कालोनी में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

राजकुमार जान बचाकर अंदर भागा तो आरोपित भी अंदर घुस और कर्मचारियों के साथ गाली गलौच करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोपित रोहित त्यागी उनके पार्टनर राजेश पोखरियाल, अजय आर्य व राकेश जोशी को ढूंढ रहे थे।

आरोपितों को जब पांचों लोग नहीं मिले तो वह धमकी देकर वहां से फरार हो गए। जाते समय आरोपी अस्पताल के बाहर खड़े दो वाहनों को क्षतिग्रस्त करके चले गए। इंस्पेक्टर गुसांई ने बताया कि आरोपी शाह आलम का मोबाइल बंद आ रहा है। उसकी तलाश की जा रही है।

आरोपी शाह आलम के खिलाफ मारपीट व तोड़फोड़ का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी उसके खिलाफ एक मुकदमा पटेलनगर कोतवाली, एक ऋषिकेश और दो नेहरू कालोनी थाने में दर्ज हो चुके हैं। इंस्पेक्टर राकेश गुसांई ने बताया आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

शेयर करें !
posted on : September 1, 2021 12:06 pm
error: Content is protected !!