उत्तराखंड: तय हो गया 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट को पास करने का फार्मूला, शासन से लगेगी मुहर

देहरादून : शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट का फार्मूला तैयार कर लिया है। हाईस्कूल का रिजल्ट 9वीं और 10वीं कक्षा के परफॉर्मेंस के आधार पर तय होगा और वहीं 12वीं का रिजल्ट 11 और 12 वीं कक्षा के प्रदर्शन पर तय होगा।  शिक्षा महानिदेशालय में आयोजित रिजल्ट समिति की दूसरी बैठक में रिजल्ट फार्मूले को अंतिम रूप दे दिया गया।

रिजल्ट कमेटी अध्यक्ष महानिदेशक-शिक्षा विनय शंकर पांडेय ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि रिजल्ट का प्रस्ताव कल शासन को सौंप दिया जाएगा। रिजल्ट के फार्मूले पर अंतिम निर्णय सरकार के स्तर पर ही लिया जाएगा।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैठक में CBSE, यूपी और हिमाचल प्रदेश के फार्मूलों पर भी चर्चा की गई।  उत्तराखंड में नवंबर 2020 में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं खुल गई थी।

नवंबर 2020 से मार्च 2021 की अवधि तक की मासिक परीक्षा, वार्षिक परीक्षा, प्रेक्टिकल के अंक के आधार पर रिजल्ट तय किए जाएंगे। सीबीएसई ने भी करीब करीब यही फार्मूला बनाया है। सूत्रों के अनुसार बोर्ड परीक्षा के प्रेक्टिकल देने छूट गए छात्रों को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन प्रेक्टिकल का एक मौका दिया जाएगा। जो छात्र इन अंकों से संतुष्ट न होंगे उन्हें भविष्य में अंक सुधार के लिए परीक्षा देने का मौका भी मिलेगा।

शेयर करें !
posted on : June 22, 2021 1:42 pm
error: Content is protected !!