UTTARAKHAND SARKARI JOB : इतने पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से करें आवेदन

देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग में (SARKARI JOB) समूह ‘ग’ के एक्स-रे टेक्नीशियन के 70 पदों पर सीधी भर्ती होने जा रही है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा 70 पदों पर बैकलॉग सहित सीधी भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया गया है।

किस वर्ग के लिए कितनी सीटें:

  • अनुसूचित जाति के 23 पद.
  • अनुसूचित जनजाति के 5 पद.
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के 10 पद.
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 7 पद.
  • सामान्य /अनारक्षित के 25 पद.

इनमे से अनुसूचित जाति के 11 पद (जिसमें एक पद दिव्यांगजन का सम्मिलित है) अनुसूचित जाति के 2 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग का एक पद, सामान्य दिव्यांगजन का एक पद बैकलॉग में सम्मिलित है।

इछुक अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर 16 मई 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 जून 2021 है। विस्तृत विज्ञापन के संबंधित विवरण बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर उपलब्ध है। अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों का भलीभांति से अध्ययन कर लें।

शैक्षिक योग्यता:

  • विज्ञान के साथ 12वीं पास हो।
  • उत्तराखंड स्टेट मेडिकल फैकेल्टी या उत्तराखंड पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकरण के योग्य एक्स-रे टैक्नीशियन/टैक्नोलॉजी का डिप्लोमा या डिग्री हो।
  • उत्तराखंड स्टेट मेडिकल फैकेल्टी या उत्तराखंड पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकरण का प्रमाण पत्र हो।
  • हिंदी का कार्य साधक ज्ञान हो।

आयु

1 जुलाई 2020 को 18 से 42 वर्ष हो।

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा में 200 अंकों के दो प्रश्न पत्र होंगे।
    दोनों प्रश्न पत्र 100-100 अंकों के होंगे, जिनका समय डेढ़-डेढ़ घण्टा होगा।
  • परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 (0.25) ऋणात्मक अंक दिया जाएगा।

शुल्क

सामान्य वर्ग और ओबीसी के लिए 300 रुपये, बाकी के लिए 150 रुपये।

16 मई 2021 से ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

शेयर करें !
posted on : May 14, 2021 5:13 pm
error: Content is protected !!