posted on : दिसंबर 4, 2023 5:28 pm
देहरादून : रक्षाबन्धन के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर रक्षाबंधन के अवसर पर आगामी 30 अगस्त को प्रदेश की महिलाओं को प्रदेश के अंदर उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों के किराये में शत प्रतिशत छूट दी जायेगी। इस सम्बन्ध में सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी की ओर से प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।