उत्तराखंड : पुलवामा अटैक की बरसी आज, CM धामी ने दी श्रद्धांजलि

पुलवामा अटैक के काले दिन को कोई भी हिंदुस्तानी नहीं भूल पाया है। आज ही के दिन पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलवामा बलिदानियों को याद करते हुए कहा कि कायरतापूर्ण पुलवामा आतंकी हमले में अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले मां भारती के अमर सपूतों को कोटिशः नमन। वीर जवानों द्वारा राष्ट्र रक्षा के लिए दिया गया सर्वोच्च बलिदान सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगा।

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर में 2019 हुए पुलवामा हमले को आज पूरे पांच साल हो गए हैं। पुलवामा में हुए हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने 350 किलो विस्फोटक से भरी एसयूवी आर्मी जवानों के ट्रक से भिड़ा दी थी। इस हमले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के 40 जवान शहीद हो गए थे। आज पुलवामा आतंकी हमले की पांचवीं बरसी है। लेकिन आज भी इस हादसे की कहानी सुनकर भारतीय लोगों की रूह कांप जाती है।

शेयर करें !
posted on : February 14, 2024 3:22 pm
error: Content is protected !!