उत्तराखंड: ओलंपिक क्वालिफाइंग के लिए खेतों में प्रैक्टिस, कैसे मिलेगा मेडल

देहरादून: सरकारें युवा खिलाड़ियों को भाषणों और बयानों में आलंपिक का सपना दिखाते हैं। लेकिन, हकीकत यह है कि अपने दम पर ओलंपिक की तैयारी कर रही खिलाड़ी अंकिता को उत्तराखंड सरकार रायपुर स्पोट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक पर प्रैक्टिस की प्रमीशन नहीं दे रहा है। अंकिता ने चार महीने पहले जूनियर नेशनल में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था।

उत्तराखंड का गौरव दिलाने वाली इस खिलाड़ी को ओलंपिक क्वालिफाइंग में हिस्सा लेना है, लेकिन प्रैक्टिस खेतों में करने को मजबूर है। सवाल यह है कि ऐसे में अंकिता कैसे अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएगी। राज्य एथलेटिक्स संघ ने अंकिता को रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रैक्टिस के लिए सिंथेटिक ट्रैक पर अनुमति देने के लिए मंत्री से लेकर अधिकारियों तक से गुहार लगाई, लेकिन प्रमीशन नहीं मिली। अंकिता ने पिछले दो वर्षों के दौरान 1500 मीटर और पांच हजार मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन किया है।

राज्य एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने मीडिया को बताया कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 25 से 29 जून तक एनआईएस पटियाला में 60वीं नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह केवल यह प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि जापान के टोक्यों शहर में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालिफाइंग भी है। उन्होंने कहा कि अंकिता दून पहुंच गई हैं, लेकिन अभी तक प्रैक्टिस की व्यवस्था नहीं हो पाई है।

  • फरवरी 2021 में गुवाहाटी में हुए जूनियर नेशनल में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे।
  • जनवरी 2021 में भोपाल में आयोजित जूनियर फेडरेशन कप में नए मीट रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल।
  • जनवरी 2020 में गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी नए मीट रिकॉर्ड के साथ दो स्वर्ण पदक जीते।
शेयर करें !
posted on : June 19, 2021 12:30 pm
error: Content is protected !!