उत्तराखंड : अवैध खनन ने ढहाया 57 साल पुराना पुल, पिछले साल हुई थी मरम्मत

देहरादून : देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर कल भारी बारिश से पुल टूट गया था यह पुल काफी पुराना हो चुका था, लेकिन इसके टूटने की वजह केवल बारिश और नदी नहीं है। इसके लिए अवैध खनन सबसे बड़ा कारण है।

नदी पहली बार नहीं आई है और ना पहले से ज्यादा उफान आया। खनन माफिया ने पुल के पिलरों के आस-पास खनन कर दिया था, जिससे पिलर खोखले हो गए थे।

पिछले साल यहां करीब 34 लाख की लागत से जो काम किया गया था। दीवार बनाई गई थी, वह भी खोखली होने से ढह गई और उसके साथ ही पुल भी धराशाई हो गया। तस्वीरों में देख सकते हैं।

पानी के तेज बहाव के कारण कटाव होने से रानीपोखरी में जाखन नदी पर बना 57 साल पुराने मोटरपुल का कुछ हिस्सा दो स्थानों पर ढह गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दिए, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के सचिव राजेश कुमार ने 10 सदस्य कमेटी बनाकर जांच शुरू कर दी है।

देहरादून की ओर से आ रही एक कार, दो लोडर और एक बाइक पुल के टूटे हिस्से के साथ सीधे नदी में पहुंच गए। मोटरपुल का हिस्सा ढहने से गढ़वाल का राजधानी देहरादून से संपर्क कट गया। वाहनों को नेपाली फार्म होकर देहरादून भेजा।

बड़ी खबर: देहरादून में टूटा पुल, नदी में गिरे कई वाहन…VIDEO

शेयर करें !
posted on : August 28, 2021 7:19 am
error: Content is protected !!