उत्तराखंड : दरोगा बनना है तो शुरू कर दें तैयारी, इस दिन से होगी परीक्षा

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने प्रदेश में वन दरोगा भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। वन दरोगा की परीक्षा 16 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक आयोजित की जाएगी।

प्रत्येक दिन दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। यानी कुल 9 दिनों में 18 शिफ्टों में वन दरोगा परीक्षा संपन्न होगी। आयोग द्वारा जल्द प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

इसकी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहाड़ी क्षेत्रों में जहां कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां टेबलेट के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षाएं संपन्न की जाएंगी।

पहली परीक्षा पाली का समय सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा। वहीं दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा।

शेयर करें !
posted on : July 6, 2021 7:03 pm
error: Content is protected !!