उत्तराखंड : कैसे बनेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर, पिछले 5 साल से नहीं हुई USET परीक्षा

देहरादून : उतराखंड में बेरोजगार युवा 2016 से USET की परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। बेरोजगारों का कहना है कि विगत 2016 से अब तक उत्तराखंड में एक बार भी USET परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है।

जबकि इस दौरान एक बार असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। सरकार जल्द ही 394 असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती की तैयारी में है। माना जा रहा है कि जल्द ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

बेरोजगार युवाओं का कहना है कि कोरोना की वजह से वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली नेट परीक्षा भी पिछले दो साल में एक ही बार ही हुई है।  USET परीक्षा करवाए बगैर अस्सिटेंट प्रोफेसर की भर्ती कराने से राज्य के कई योग्य अभ्यर्थी इस परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे।

जिसका सीधा फायदा दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को मिल जाएगा। छात्रों का कहना है कि असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व USET का एग्जाम करवाया जाना चाहिए।

शेयर करें !
posted on : July 1, 2021 6:59 am
error: Content is protected !!