उत्तराखंड : पहले काला फीता बांधा, फिर होम आइसोलेशन में गए 4500 NHM कर्मचारी

देहरादून : राज्य के 4500 NHM कर्मचारी आज 28 मई से  आधा दिन काला फीता बांधकर काम करेंगे और आधा दिन होम आइसोलेशन में रहेंगे। 9 त्रीय मांगों को लेकर NHM कर्मचारी लंबे वक्त से आंदोलन कर रहे हैं। एक और दो जून को वह कार्यबहिष्कार करेंगे और होम आइसोलेशन में रहेंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी ने कहा कि सरकार और विभाग ने उनकी मांगों पर कोई दयां नहीं दिया। उन्हें आंदोलन पर मजबूर होना पड़ रहा है। कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से कोरोना टीकाकरण, इलाज एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ेगा।

ये हैं कर्मचारियों की 9 सूत्रीय मांगें

  • सामूहिक स्वास्थ्य बीमा/गोल्डन कार्ड सुविधा दी जाए.
  • सेवा के दौरान मृत्यु पर कर्मी के परिवार को आर्थिक मदद व रोजगार.
  • वर्ष 2018 से लंबित लॉयल्टी बोनस का भुगतान करें.
  • कर्मियों की वेतन विसंगति दूर करें.
  • विभागीय ढांचे में कर्मियों के लिए ‘‘एक्स कैडर का गठन.
  • सेवा नियमावली/एच.आर. पॉलिसी लागू करें.
  • आउटसोर्स/ठेके पर नियुक्ति का फैसला रद्द करें.
  • ढांचागत पदों की नियुक्ति में एनएचएम कर्मियों को प्राथमिकता.
  • वार्षिक वेतन वृद्धि 5% से बढ़ाकर 10% की जाए.

स्वास्थ्य विभाग में इन सेवाओं पे पडेगा असर 

  • आईसोलेशन वार्ड.
  • कोविड हॉस्पिटल.
  • कोविड सैंपलिंग टीम.
  • कोविड टीकाकरण.
  • कोविड दैनिक रिपोर्टिंग – कोविन पोर्टल.
  • आईसोलेशन किट वितरण.
  • कोरोना संक्रमण सर्विलांस.
  • जिला चिकित्सालय.
  • उप जिला चिकित्सालय.
  • समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र.
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े सभी कार्यक्रम.
शेयर करें !
posted on : May 28, 2021 1:57 pm
error: Content is protected !!