उत्तराखंड: इंजेक्शन के लिए भटक रहे ब्लैक फंगस मरीजों के परिजन, धमस्मान ने दिया धरना

देहरादून: सरकार दावे तो बहुत कर रही है, लेकिन ब्लैक फंगस का इलाज नहीं करा पा रही है। ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए मरीजों के परिजन दफ्तर-दफ्तर भटक रहे हैं। बावजूद उनको इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है। ब्लैक फंगस के मरीज भले ही कम हों, लेकिन समस्या यह है कि एक ही मरीज को कई-कई इंजेक्शन लगाने पड़ रहे हैं। ऐसे में संकट खड़ा हो रहा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज स्वास्थ्य महानिदेशालय में धरना प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि ग्लोबल टेंडर कराने में राज्य की कोई भूमिका नहीं होती, जिसके चलते अभी तक राज्य को विदेशी वैक्सीन नहीं मिल सकी है।

सरकार और अधिकारी लोगों को गुमराह करते हुए ग्लोबल टेंडर का दावा कर रहे हैं, जिसके चलते लोगों में अभी भी स्पूतनिक जैसी वैक्सीन का इंतजार हो रहा है। अधिकारियों को भारत सरकार के स्तर पर अपनी डिमांड भेजनी चाहिए, जिससे कि भारत सरकार विदेशों से इस वैक्सीन का आयात कर सके।

शेयर करें !
posted on : May 27, 2021 1:55 pm
error: Content is protected !!