उत्तराखंड : पटवारी भर्ती आयु गणना में छूट की मांग, युवाओं की CM पुष्कर सिंह धामी से गुहार

देहरादून : UKSSSC की और से पटवारी, बंदी रक्षक, लैब असिस्टेंट के लिए जारी की गयी विज्ञप्ति ने बेरोजगारों युवाओं के लिए गंभीर संकट कहदा कर दिया है.  इसमें आयु गणना 1 जुलाई 2020 होने कारण आयु मानक पूरा कर चुके अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. आयु गणना 1 जुलाई 2021 होना चाहिए, हजारों छात्रों को मौका मिल सके. बेरोजगार युवाओं ने इसके लिए #आयुगणना_2021करेंcm @pushkardhami भी चलाया है.

बेरोजगार युवाओं नें मांग की है कि जिस प्रकार आप भर्तियों में अधिकतम आयु में 1 वर्ष की छूट प्रदान कर रहे हैं. उसी प्रकार अगर कोई युवा 22 साल का हो गया है, तो उस भर्ती की लिए आवेदन नहीं कर पा रहा है, जिसले लिए आयु सीमा 21 वर्ष है. उत्तराखंड @UKSSSC ने हाल ही में 3 विज्ञप्ति (पटवारी, बंदी रक्षक, और लैब अस्सिटेंट) जारी की हैं. जिनमें आयु सीमा 1 जुलाई 2020 से मांगी जा रही है. जबकि हजरों ऐसे युवा हैं, जिन्होंने 2021 में आयुसीमा के मानक पूरे किए हैं.

यूपी समेत सभी राज्यों में जो भी भर्ती निकल रही है, वो 2021 के मानक से निकल रही हैं, लेकिन हमारे राज्य में 1 जुलाई 2020 से आयु सीमा का निर्धारण किया है है. हजारों बेरोजगार 21 साल के हो चुके हैं, युवा बेरोजगारों की मांग है कि आयु की गढ़ना 1 जुलाई 2021 से की जाए. युवाओं ने इसको लेकर UKSSSC से भी संपर्क किया, लेकिन आयोग से सकारात्मक जवाब नहीं मिला.

युवाओं को उम्मीद है कि युवा CM पुष्कर सिंह धामी उनकी मांग को जरूर पूरा करेंगे. जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही नये CM पुष्कर सिंह धामी लहातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. युवाओं के लिए भी उन्होंने महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. इससे भर्ती से वंचित युवाओं में आश जगी है कि उनकी मांग जरूर पूरी होगी.

शेयर करें !
posted on : July 6, 2021 2:24 pm
error: Content is protected !!