UTTARAKHAND : Corona का खतरा घटा, BLACK FUNGUS का बढ़ा, अब तक 35 मौतें

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में  कोरोना के 589 मामले सामने आए हैं, जबकि 31 संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं अस्पतालों की ओर से बैकलॉग मौत के आंकड़े भेजे जाने का सिलसिला जारी है। आज 07 बैकलॉग के आंकड़े भेजे गए हैं। आज कुल मौत के आंकड़ों में 38 मौतों का आंकड़ा जुड़ा है। अब तक प्रदेश में कुल 6,573 लोगों की जान जा चुकी है।

प्रदेश में आज 3,354 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 25,530 रह गई है। प्रदेश में अब तक 3 लाख 32 हजार 067 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 2 लाख 97 हजार 122 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 234 रह गई है। वहीं आज 14,509 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

जिलेवार आंकड़े:

अल्मोड़ा 46

बागेश्वर 17

चमोली 50

चम्पावत 02

देहरादून 136

हरिद्वार 104

नैनीताल 75

पौड़ी 12

पिथौरागढ़ 22

रुद्रप्रयाग 13

टिहरी 21

उधमसिंह नगर 70

उत्तरकाशी 21

वहीं प्रदेश में 255 ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

शेयर करें !
posted on : June 3, 2021 8:01 pm
error: Content is protected !!