उत्तराखंड : CM वात्सल्य योजना छलावा, जनता को गुमराह कर रही सरकार : AAP

देहरादून : आम आदमी पार्टी (AAP) ने तीरथ सरकार की  CM वात्सल्य योजना छलावा करार दिया है। AAP प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने इस योजनू पर सवाल खड़े किए हैं।  उन्होंने कहा कि सरकार केवल वाहवाही लूटना चाहती है। उमा सिसोदिया ने तीरथ सरकार से सवाल भी पूछे। उन्होंने तीन बड़े सवाल उठाए हैं।

उमा ने कहा कि पहला सवाल यह है कि सरकार में बताए कि 5 प्रतिशत आरक्षण किस आधार पर देने जा रही है। दूसरा यह कि क्या ये आरक्षण वर्तमान में SC, ST, OBC के आरक्षण की तर्ज पर दिया जाएगा या फिर इसके लिए सरकार कोई अन्य विकल्प की तलाश करेगी। तीसरा बड़ा सवाल यह है कि अगर अलग से आरक्षण दिया जायेगा, तो क्या ये  सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का उल्लंघन नहीं है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में आरक्षण 50 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकता।

उमा सिसोदिया ने कहा कि, जिस तरह से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट से वात्सल्य योजना का आदेश जारी किया है उससे ऐसा लगता है कि सरकार इस योजना को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आनन फानन में इस योजना के शुरुआत का आदेश दे दिया, जबकि इसके लिए ना तो अधिकारीयों और ना ही किसी कैबिनेट मंत्री से विचार विमर्श किया गया।उ

उन्होंनेकहा कि ये सरकार बीते चार सालों से प्रदेश की जनता को बरगलाने का काम करती आई है और एक बार फिर इतनी महत्वपूर्ण योजना की गंभीरता को सरकार समझने को कतई तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि ये योजना कई लोगों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है, लेकिन सरकार को देखकर ऐसा लगता नही कि सरकार इसके लिए जरा भी गंभीर है।

उन्होंने कहा कि इस सरकार की आदत हवाई काम करने की है। ये सरकार काम कम और अपना प्रचार प्रसार ज्यादा करती है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के इस दौर में माननीय न्यायालय भी राज्य सरकार की लापरवाही को देखते हुए सरकार को फटकार लगा चुका है जिससे ये जाहिर होता है कि सरकार किसी भी योजना और कार्य को लेकर राज्य में जरा भी गंभीर नहीं है। वात्सल्य योजना भी सरकार का एक कोरा जुमला है जो बिना किसी सटीक योजना के जल्दी ही औंधे मुंह गिरेगी।

अगर सरकार को किसी भी योजना को अमल में लाना ही है तो सरकार को उसको लेकर गंभीरता दिखाने की आवश्यकता है लेकिन लगता है कि ये सरकार सिर्फ विज्ञापनों तक ही सीमित हो चुकी है जो जनता को झूठे विज्ञापनों से लुभाना चाहती है लेकिन हकीकत ये है कि जनता को अब बरगलाना इतना आसान नही है। और साथ ही आम आदमी पार्टी सरकार को आगाह करती है कि अगर सरकार ने ऐसी अधूरी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की कोशिश की तो आने वाले चुनावों में जनता इस सरकार को ऐसा सबक सिखाएगी कि अर्श से ये सरकार फर्श में पहुंच जाए, इस सरकार को पता तक नहीं चलेगा।

शेयर करें !
posted on : May 23, 2021 8:04 pm
error: Content is protected !!