उत्तराखंड : यहां रात को खाई में गिरी कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

विकासनगर: विकासनगर से रोहडू-हिमाचल की ओर से जा रही एक अल्टो कार हादसे का शिकार हो गई। हरिपुर-मीनस मार्ग पर टिकरधार के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमे एक पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (ASI), महिला व एक अन्य व्यक्ति शामिल है।

जानकारी के अनुसार, विकासनगर से हिमाचल के रोहडू जा रही अल्टो कार आज शाम करीब 05 बजे हरिपुर-मीनस-त्यूणी मार्ग पर टिकरधार के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिर गई। आसपास के लोग मदद के लिए तुंरत मौके पर पहुंचे।

इस दौरान पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से अंधेरे में संयुक्त रेस्क्यू कर खाई में फंसी गंभीर रूप से घायल महिला को आपातकालीन सेवा एंबुलेंस के जरिये को राजकीय अस्पताल कालसी भिजवाया।

हादसे में कार सवार हिमाचल पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) कुलदीप कुमार पुत्र भोपालूराम व रमन कुमार पुत्र विष्णु दोनों निवासीगण श्यामपुर गोरखुवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। कुलदीप थाना मंडी में तैनात थे।

पीएचसी कालसी की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. गरिमा भट्ट ने बताया कि, हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला रेशमा देवी ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जिसे अस्पताल प्रशासन ने मृतक घोषित किया। नायब तहसीलदार केशव दत्त जोशी ने बताया कि मृतकों की पहचान उनके आइडी कार्ड से हुई।

शेयर करें !
posted on : January 12, 2022 8:05 am
error: Content is protected !!