उत्तराखंड: दीपावली से पहले इस दिन होगी कैबिनेट बैठक, बड़े और अहम फैसलों पर लगेगी मुहर!

शेयर करें !
posted on : दिसंबर 26, 2023 11:02 am

देहरादून: इन दिनों सीएम धामी दिसंबर में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट की तैयारियों में जुटे हैं। लगातार विदेश दौरों के साथ देशभर में विभिन्न जगहों पर भ्रमण कर निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। जिसका असर भी नजर आ रहा है।

इस बीच खबर है कि दीपावली से पहले 30 अक्तूबर को कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित है। राज्य सचिवालय में दोपहर 12 बजे से होने वाली इस बैठक में कई बड़े और अहम फैसले हो सकते हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में औद्योगिक नीतियों में संशोधन के प्रस्ताव आ सकते हैं। बैठक में अन्य विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। बैठक में कर्मचारियों के दिवाली बोनस का प्रस्ताव भी आ सकता है।

error: Content is protected !!