उत्तराखंड: 14 को होगी कैबिनेट बैठक, क्या 100 यूनिट मुफ्त बिजली पर गलेगी मुहर?

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने शपथ लेने के तुरंत बाद कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए थे. दो दिन बाद यानी 14 जुलाई को एक और कैबिनेट बैठक होनी हैं. माना जा रहा है कि 14 जुलाई को होने वाली कैबिनेट में भू-कानून से जुड़े विषय पर भी चर्चा हो सकती है. साथ ही कुछ अन्य कानूनों पर भी चर्चा संभव है.

जानकारी के अनुसार इस कैबिनेट बैठक में उपनल कर्मियों के वेतन बढ़ाए जाने को लेकर सब कमेटी की मंजूरी की रिपोर्ट भी रखी जा सकती है. उधर, प्रदेशवासियों को 100 यूनिट फ्री बिजली दिए जाने से जुड़ा प्रस्ताव भी इस कैबिनेट बैठक में आ सकता है. धामी सरकार जिस तेजी से काम कर रही है, उससे ये साफ है कि आगामी कैबिनेट बैठक में भी प्रदेशवासियों और कर्मचारी संगठनों के लिए सरकार कुछ खास निर्णय ले सकती है.

शेयर करें !
posted on : July 12, 2021 5:09 pm
error: Content is protected !!