उत्तराखंड ब्रेकिंग: खतरनाक है डेल्टा वैरिएंट, इन 3 राज्यों से आने वालों की Corona जांच जरूरी

देहरादून: कोरोना की तीसरी संभावित लहर की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। देशभर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के नए मामले सामने आने लगे हैं। देशभर में अब तक कई मामले आ चुके हैं। इस वैरिएंट को डब्ल्यूएचओ ने खतरनाक बताया है। स्थिति को देखते हुए राज्य में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से प्रभावित हो रहे राज्यों के लोगों पर नजर रखने और अनिवार्य रूप से कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।

देहरादून DM डाॅ.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश से हवाई जहाज के जरिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट उतरने वाले सभी यात्रियों की शत-प्रतिशत कोरोना जांच की जाएगी।

उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डोईवाला को निर्देश दिए कि देश के कई राज्यों में कोविड के नये वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। इसको देखते हुए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आने वाले व्यक्तियों खासकर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, केरल से आने वाली फ्लाइट के सभी यात्रियों की सख्ती से कोरोना जांच की जानी चाहिए, जिससे किसी भी तरह के संभावित खतरे का टाला जा सके।

शेयर करें !
posted on : June 25, 2021 12:03 pm
error: Content is protected !!