UTTARAKHAND BREAKING : सचिवालय में कोरोना इफेक्ट, बाहरी लोगों के आने-जाने पर पाबंदी, दिशा-निर्देश जारी

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सचिवालय में कोरोना के मामले बार-बार सामने आने से दिक्कतें बढ़ गई हैं। एक दिन पहले ही सचिवालय में सचिवों और अनुसचिवों के कार्यालयों को सील किया गया था। अब सचिवालय में बाहरी लोगों के आने-जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। मीडिया कवरेज और जरूरी कामों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

 

 

सचिवालय में सांसदों, कैबिनेट मंत्री, विधायकों और सचिवालय अधिकारी कर्मचारियों को छोड़कर कोई भी नहीं जा सकेगा। मीडिया के लिए भी सचिवालय प्रतिबंधित रहेगा, लेकिन जरूरी कवरेज और सूचनाओं के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाईजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए ही तीन से शाम पांच बजे तक मीडिया सेंटर में ही जा सकेंगे।

 

बाहरी व्यक्ति विभाग से जुड़े कार्यों या प्रार्थना पत्रों और अन्य डाक सचिवालय स्थिति प्रवेश पत्र कार्यालय में जमा कराए जाएंगे। इनके संकलन के लिए एक अनुसचिव स्तर के अधिकारी को तैनात किया गया है, जो पत्रों और डाकों को सैनिटाइज कर संबंधि विभागों और अनुभागों में पहुंचाएंगे।

शेयर करें !
posted on : September 2, 2020 11:48 am
error: Content is protected !!