उत्तराखंड : विधायक काऊ के इस कदम ने दूर किया बड़ा ऑक्सीजन संकट, बलूनी ने ऐसे की मदद

देहरादून : राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी (ANIL BALUNI) लगातार उत्तराखंड के कोरोना संकट नजर बनाए हुए हैं। 3 दिन पहले ही उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर गुजरात से देहरादून भिजवाये थे। साथ ही विदेशों से ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य जरूरी सामग्री उत्तराखंड के लिए भिजवाए।

अब फिर से उन्होंने एक बार संकटमोचक बनकर राज्य में कई कोरोना मरीजों की जान बचाई गई। दरअसल, रायपुर विधायक को देहरादून DM ने फोन कर बताया उनके पास ऑक्सीजन (Oxygen) की बहुत कमी है। ऐसे में कई मरीजों की जान मुश्किल में पड़ सकती है। विधायक काऊ लगातार कोरोना संकट में लोगों की मदद कर रहे हैं।

इसको लेकर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ उन्हें तत्काल राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से संपर्क किया। उन्होंने सांसद बलूनी को बताया और ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की का अनुरोध किया।

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने तुरंत केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल से संपर्क कर उनसे ऑक्सीजन की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने तत्काल मीट्रिक टन 15 ऑक्सीजन जारी करने के निर्देश दिए। विधायक उमेश शर्मा ने मामले की जानकारी अपने facebook अकाउंट पर दी है।

उन्होंने लिखा है कि माननीय सांसद राज्यसभा Anil Baluni का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने हमें एक बड़े संकट से बचाया। आज जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे पास ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। अनेक जीवन संकट में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि 15 मीट्रिकटन ऑक्सीजन की तत्काल आवश्यकता है।

मैंने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी जी से अनुरोध किया और सुखद समाचार है कि उन्होंने अभी सूचना दी है कि केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal ने तत्काल ऑक्सीजन की आपूर्ति के निर्देश जारी कर दिए है। इस आपातकाल में ऑक्सीजन कोरोना मरीजों की सबसे बड़ी सहायता बनी हुई है। मैं बलूनी जी का आभार प्रकट करता हूं कि वह सदैव अपनी क्षमता और प्रभाव का लाभ उत्तराखंड को देते रहते हैं। बलूनी जी का बहुत-बहुत आभार।

शेयर करें !
posted on : May 10, 2021 10:01 pm
error: Content is protected !!