उत्तराखंड : 24 घंटे में कोरोना के 42 मामले, 523 पहुंचा ब्लैक फंगस का आंकड़ा

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में  कोरोना के 42 मामले सामने आए हैं, जबकि 01 संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में आज 112 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 1,094 रह गई है।

प्रदेश में अब तक 3 लाख 41 हजार 179 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 26 हजार 763 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7,339 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं आज 18,394 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
आज जिलेवार आंकड़े:

अल्मोड़ा 00

बागेश्वर 02

चमोली 01

चम्पावत 00

देहरादून 05

हरिद्वार 05

नैनीताल 07

पौड़ी 00

पिथौरागढ़ 00

रुद्रप्रयाग 04

टिहरी 02

उधमसिंह नगर 07

उत्तरकाशी 09

वहीं प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के 523 मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 104 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 120 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

शेयर करें !
posted on : July 11, 2021 6:34 pm
error: Content is protected !!