उत्तराखंड: नौकरी के लिए भटकते बेरोजगार, सरकार नहीं ले रही सुध, 2016 से नहीं हुई USET परीक्षा

देहरादून: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत से मुलाकात की। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। बेरोजगार संघ ने आरोप लगाया कि प्रदेश में 2016 के बाद से यूसैट () की परीक्षा ही नहीं हुई है। ऐसे में राजय विश्वविद्यालयों में युवाओं को नौकरी का मौका नहीं मिल पा रहा है।

उत्तराखंड : नौकरी के लिए मारामारी, 316 पद, 80 हजार दावेदार, इतने दिन चलेगी परीक्षा

राज्स सरकार असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकालने जा रही है। अगर भर्ती से पहले यूसैट की परीक्षा आयोजित नहीं कराई जाती है, (#mainberojgarhun) तो हजारों अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित हो जाएंगे। हालांकि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि लोक सेवा आयोग की परीक्षा से पहले यूसैट की परीक्षा करा दी जाएगी। इस दौरान बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, पवन नौटियाल, सचिन चैहान, विशाल, संदीप आदि लोग मौजूद थे।

उत्तराखंड ब्रेकिंग: शिक्षा मंत्री के फैसले से आक्रोश, बीएड और टीईअी प्रशिक्षत करेंगे गेस्ट टीचर का विरोध

युवाओं के सामने संकट यह है कि कोरोना के कारण पिछले दो सालों से नेट की की परीक्षा भी नहीं हो पा रही है, जिसके चलते उनको वहां भी आवेदन का मौका नहीं मिल पाया। इधर, राज्य में भी यूसैट की परीक्षा नहीं कराई जा रही है। ऐसे में युवाओं के सामने संकट खड़ा हो गया है। असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना संजोए युवाओं के सपनों को पंख नहीं मिल पा रहे हैं।

शेयर करें !
posted on : July 9, 2021 5:29 pm
error: Content is protected !!