उत्तराखंड: ब्लैक फंगस से दूसरी मौत, तेजी से बढ़ रहे मामले, इतना पहुंचा आंकड़ा

ऋषिकेश: ब्लैक फंगस कोरोना के बाद दूसरी ऐसी आफत है, जो तेजी से बढ़ रही है। कोरोना के कहर के साथ ब्लैक फंगस के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक इसके 30 मामले सामने आ चुके हैं। दो लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है। एम्स ऋषिकेश में यूपी के अलीगढ़ निवासी 72 साल की महिला ने दम तोड़ दिया।

दूसरी ओर उत्तरकाशी जिले से ब्लैक फंगस का एक संदीग्ध मामला सामनने आया है, उनको ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। महिला की मौत के बाद प्रदेश में ब्लैक फंगस से मरने वालों की संख्या 2 पहुंच गई है। इससे पूर्व ही देहरादून के युवक की मौत हो चुकी है। एम्स ऋषिकेश में 30 लोगों में ब्लैक फंगस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

एम्स ऋषिकेश के ईएनटी विभाग के डा. अमित त्यागी ने बताया कि उत्तराखंड के 17 और उत्तरप्रदेश के 13 मरीज मिलाकर एम्स में 30 लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। राहत की बात है कि इनमें से 18 संक्रमितों की सर्जरी भी कर दी गई है। इस समय ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के 27 एक्टिव केस हैं।

शेयर करें !
posted on : May 19, 2021 10:18 am
error: Content is protected !!