CM के सामने PRD जवानों का हंगामा, जूठे बर्तन मंजवाने का आरोप

देहरादून: उत्तराखंड प्रांतीय रक्षक दल स्थापना दिवस के अवसर पर PRD मैदान में रैतिक परेड का आयोजन किया गया था। जहां सीएम धामी भी मौजूद थे। इस दौरान पीआरडी जवानों का गुस्सा फूट पड़ा।

उत्तराखंड प्रांतीय रक्षक दल स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी के सामने ही पीआरडी जवानों का गुस्सा फूट पड़ा। जवान विभागीय अधिकारियों के साथ ही मंत्री पर बिफर गए। इस दौरान पीआरडी जवानों ने जमकर हंगामा किया।

PRD जवानों ने कहा कि कुत्ते घूमाने और सब्जी खरीदने के लिए उनकी ड्यूटी लगाई जाती है। अधिकारी अपने घरों में झूठे बर्तन मंजवाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई और बातें सीएम धामी के सामने रखी। पीआरडी जवानों ने होमगार्ड के समान वेतन की मांग रखी।

PRD स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सीएम धामी भी मौजूद थे। इसी दौरान जवानों ने अपनी मांगो को लेकर हंगामा किया। जवानों मांगे नहीं माने जाने पर कल से मुख्यालय में धरना देने का भी आह्वान किया।

शेयर करें !
posted on : December 11, 2023 6:51 pm
error: Content is protected !!