उत्तराखंड : इन पांच विभागों में निकली भर्ती, इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

देहरादून : अगर आपको भी सरकारी नौकरी की तलाश है तो, ये खबर आपके लिए है। अगले कुछ दिनों में पांच सरकारी विभागों में 157 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो हाई है। अभ्यर्थी 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आयोग की बेवसाइट http://www.sssc.uk.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं

आयोग के सचिव संतोष बडोनी बतातें हैं कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में कर्मशाला अनुदेशक के 109 पद, कर्मशाला अनुदेशक इलेक्ट्रोनिक्स व कर्मशाला अनुदेशक विद्युत के 16, जनजाति कल्याण विभाग में 15 पद, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में लाइनमेन का एक, लघु सिंचाई विभाग सहायक बोरिंग टेक्नीशियन 13 व उरेड़ा में तकनीकी सहायक के तीन पदों पर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं।

एक वर्ष की छूट

अधिकतम आयु वर्ग में एक वर्ष की छूट दी गई है। अभ्यथी को किसी भी आवेदन पत्र भरने से पूर्व अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR ) भरना अनिवार्य है। इसके बाद ही अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं। सरकार की ओर से फीस माफ कर दी गई है। आवेदन करने वाले सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को फीस नहीं भरनी होगी। शैक्षणिक योग्यता संबंधी संपूर्ण जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

जरूरी जानकारी
– आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर

यहां करें आवेदन

http://www.sssc.uk.in

यहां करें संपर्क

-टोल फ्री नंबर: 9520991172

व्हाट्सएप : 9520991174

नौकरी से निकला, समायोजित करने की मांग
प्राविधिक शिक्षा विभाग में रिक्त 125 पदों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से आवेदन आमंत्रित करने पर पालिटेक्निक संविदा शिक्षकों में आक्रोश है। पालीटेक्निक संविदा शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश नौटियाल, सदस्य हनुमंत बिष्ट, महेश भट्ट, प्रदीप जोशी आदि ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। उनका कहना है कि पिछले 10-12 सालों से विभिन्न राजकीय पालीटेक्निक संस्थानों में 200 बतौर संविदा शिक्षक सेवाएं दे रहे थे। सरकार ने 2018 में बिना किसी लिखित आदेश और कारण के उन्हें हटा दिया था। उनकी मांग है कि उनको भी रिक्त पदों पर समायोजित किया जाना चाहिए।

शेयर करें !
posted on : November 10, 2021 2:12 pm
error: Content is protected !!