उत्तराखंड: प्रॉपर्टी डीलर के लाखों हड़पे, MDDA अकाउंटेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून: MDDA में भ्रष्टाचार के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। हालांकि, मामला पुराना है, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने इस मसले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रापर्टी डीलर से लाखों रुपये हड़पने और धमकाने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर एमडीडीए के अकाउंटेंट सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

शिवालिक एन्क्लेव कारगी निवासी शिकायतकर्ता महिला अनिता राजपूत ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया कि उनके पति राजेंद्र राजपूत प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। 2010 में नक्शा पास करवाने के संबंध में उनके पति की मुलाकात एमडीडीए के अकाउंटेंट राजाराम मौर्य से हुई। 2016 में महिला के पति राजेंद्र को रुपयों की जरूरत हुई तो उन्होंने राजाराज मौर्य से संपर्क किया। महिला के अनुसार उनके पति ने आरोपित से 14 लाख रुपये उधार लिए और गारंटी के तौर पर कारगीग्रांट स्थित अपने भवन के दस्तावेज गिरवी रख दिए।

रुपये 6 महीने में लौटाने का अनुबंध हुआ था, लेकिन किसी कारण वह समय पर नहीं लौटा सके। 2018 में राजेंद्र ने आरोपित को ब्याज सहित साढ़े 15 लाख रुपये लौटा दिए। राजेंद्र ने राजाराम से जब भवन के दस्तावेज वापस मांगे तो उसने और रुपये मांगे और अपने पहचान के किसी रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर का डर दिखाकर दिसंबर 2019 तक 28 लाख 72 हजार रुपये ठग लिए। इसके बावजूद आरोपित ने भवन के दस्तावेज नहीं लौटाए।

28 अगस्त 2020 को राजेंद्र दस्तावेज लेने के लिए आरोपित के घर गया तो आरोपित व घर में मौजूद उसका लड़का निखिल कुमार, प्रवीन कुमार व अन्य ने उसे धमकी दी और चार चेकों पर 39.48 लाख रुपये की धनराशि भरकर साइन करवा अपने पास रख लिए। महिला ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस अधिकारियों के पास भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर आरोपित राजाराम मौर्य उसके बेटे निखिल कुमार, पत्नी सरोज देवी, सहयोगी प्रवीन कुमार व सत्तो देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शेयर करें !
posted on : October 9, 2021 10:56 am
error: Content is protected !!