कोरोना का बढ़ता कहर, साप्ताहिक बंदी नहीं करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा

देहरादून: कोरोना के बढ़ते कहर ने एक बार फिर प्रशासन की नींद तोड़ दी है। कोरोना के मामले कम होने और अनलाॅक होने के साथ ही प्रशासन भी ढीला रवैया अपना रहा था, लेकिन अब जैसे ही मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। राजधानी देहरादून से लेकर पहाड़ी जिलों तक सख्ती शुरू हो गई है। राजधानी देहरादून में साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा किया जाएगा।

 

राजधानी देहरादून में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है, जिला प्रशासन ने साप्ताहिक बंदी के दौरान बाजार खुले रहने का संज्ञान लिया है। लॉकडाउन के बाद जिला प्रशासन ने देहरादून में बाजारों के साप्ताहिक बंदी के दिन तय किए थे, लेकिन अब सभी दिन बाजार खुल रहे हैं। डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि यदि साप्ताहिक बंदी के दौरान आवश्यक सेवाओं से को छोड़कर कोई दुकान खुली पाई जाती है तो उस पर महामारी एक्ट के तहत मुकदम दर्ज किया जाएगा।

शेयर करें !
posted on : November 25, 2020 10:21 am
error: Content is protected !!