हिमांतर पत्रिका का 7 को होगा विमोचन, गोष्ठी का भी आयोजन

  • हिमांतर पत्रिका का 7 मार्च को होगा विमोचन.

  • गोष्ठी का भी आयोजन.

देहरादून : टीम हिमांतर और हिमांतर पब्लिकेशन की पत्रिका हिमांतर का देहरादून में 7 मार्च को विमोचन/लोकार्पण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें पत्रकारिता के वर्तमान स्वरूप और पत्रकारिता पर चर्चा की जाएगी।

इसमें पत्रकारिता, साहित्य और समाज सेवा से जुड़े लोग शामिल होंगे। टीम हिमांतर के शशि मोहन रवांल्टा ने बताया कि पत्रिका प्रकाशन का उद्देश्य समाज के लिए कुछ बेहतर करना और अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले लोग समाज को किस तरह नई दिशा दे सकते हैं, उस पर काम करना है।

गोष्ठी का उद्देश्य भी यही है कि किस तरह से पत्रिका को समाज के लिए उपयोगी बनाया जा सकता है। इसके लिए लोगों से सुझाव के लिए जा रहे हैं। गोष्ठी में पत्रिका कैसे निकलनी चाहिए। उसकी विषय सामग्री क्या होनी चाहिए। इस पर भी गहनता से चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि उनका और टीम हिमांतर का उद्देश्य यह है कि पत्रिका के माध्यम से समाज को, देश और राज्य को कुछ बेहतर दिशा दे सकें। कार्यक्रम दर्शन लाल चौक पर सेंट थॉमस स्कूल के समीप रस्टिक केफ एंड रेस्ट्रो में आयोजित होगा।

शेयर करें !
posted on : March 5, 2021 2:57 pm
error: Content is protected !!