उत्तराखंड : अपर सचिव पर दीपक बिजल्वाण का पलटवार, किसकी लगाना चाहते थे नौकरी?

देहरादून: उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अपर सचिव ओमकार सिंह पर कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अपर सचिव अपने कारनामों को छुपाना चाहते हैं। अपने कार्यकाल के आखिरी दिन एक व्यक्ति को नौकरी किस आधार पर दी गई। जबकि, जिला पंचायत की ओर से पूर्व में मांगी गई आख्या का पंचायतीराज निदेशालय की ओर से को जवाब नहीं दिया गया।

लेकिन, कार्यकाल के आखिरी दिन एक व्यक्ति को जिला पंचायत की संस्तुति के बगैर ही नियुक्ति के आदेश कर दिए। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि नियुक्ति मामले की जांच होनी चाहिए।

साथ ही कहा कि उन्होंने अपर निदेशक को नियम विरुद्ध नियुक्ति नहीं करने के लिए कहा था। इसी बात को लेकर उन्होंने धरना देने की चेतावनी दी थी। इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि अपर सचिव ने जान का खतरा किस आधार पर बताया है और किसके कहने पर लिखा गया है।

दीपक बिजल्वाण ने बताया की अपर सचिव ने आनन-फानन में एक व्यक्ति को एक आउट सोर्स कंपनी के माध्यम से नियुक्ति दी गई। लेकिन, यह प्रक्रिया इतनी आनन-फानन में की गई है कि इसमें सब गड़बड़झाला लग रहा है।

दूसरी तरफ जिस पद पर नियुक्ति दी गई है। उस पद के लिए उन्होंने शासन से पहले ही आख्या मांगी हुई है। लेकिन, उनकी आख्या का जवाब उन्हे अभी तक नहीं मिला। वहीं, दूसरी तरफ आनन-फानन में सचिव ने एक व्यक्ति की नियुक्ति कर दी गई।

अपर सचिव के आदेश होते ही आउट सोर्स कंपनी की ओर से उक्त तिथि में ही व्यक्ति को नियुक्ति दे दी जाती है। जिससे यह पूरा मामला संदिग्ध हो जाता है, इसी मामले को समझने के लिए उन्होंने अपर सचिव को फोन किया था और जब अपर सचिव के जवाब से वो संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने अपर सचिव के इस कृत्य पर धरना देने की बात कही थी, जिस पर अपर सचिव ने विवाद खड़ा कर दिया।

शेयर करें !
posted on : July 29, 2023 3:51 pm
error: Content is protected !!