ओवैसी पर BJP का तीखा पलटवार, देवभूमि में नफ़रत फैलाने की कोशिश ना करें

देहरादून: उतराखंड मे समुदाय विशेष के पलायन पर दिये बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि वह न तो मुस्लिम समुदाय के स्वीकार्य नेता और न ही उनके हितैषी, बल्कि नफरत फैलाकर हर जगह वोट बैंक की राजनीति करते हैं। राज्य मे डेमोग्राफी चेंज की कोशिशों को किसी भी तरह से सफल नही होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून व्यवस्था को हाथ मे नही लेनी चाहिए।

हालांकि कानून अपना कार्य कर रहा है और कोई भी कानून से उपर नही हैं। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि राज्य मे महा पंचायत कहां हो रही है यह राज्य के लोगों को पता न हो, लेकिन ओवैसी इसे लेकर अपने एजेंडे पर आ गए।

चौहान ने कहा कि राज्य में पारदर्शिता की नीति पर काम करने वाली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार है और गुनहगारों पर कड़ी कार्यवाही तथा गुनाहों के साथ न्याय सदैव की भांति रहा है। उन्होंने कहा कि ओवैसी वोट बैंक की खातिर देश के सभी स्थलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं, लेकिन उत्तराखंड उनके लिए शॉफ्ट कॉर्नर नहीं हो सकता है। उनके जहरीले बोल देव भूमि के शांत वातावरण को अशांत नही कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में लव जिहाद और लैंड जिहाद के मामलों पर सरकार कड़ी कार्यवाही कर रही है और तुष्टिकरण वालों को यह स्थिति नागवार गुजर रही है। राज्य मे सत्यापन अभियान चल रहा है और किसी भी ऐसे व्यक्ति के लिए राज्य की सरहदों में प्रवेश आसान नही होगा जिसका अतीत आपराधिक और मंशा घृणित हो ।

BJP देव भूमि के स्वरूप को बचाये रखने सनातन संस्कृति के खिलाफ किसी भी साजिश पर कड़ी कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध है। सभी धर्मों का सम्मान और नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध सरकार गलत कारगुजारियों को बर्दाश्त नही करेगी।

उन्होंने कहा कि पुरोला अथवा अन्य स्थानों में जिस तरह की घटनाएं हुई वह अस्वीकार्य हैं और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने दिया जायेगी। सरकार पहले साफ कर चुकी है कि राज्य मे 50 या इससे अधिक सालों से रहने वाले लोगों को भूमि आदि के मामलों मे नियमितीकरण की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन किसी उद्देश्य से सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर सख्ती की जायेगी।

शेयर करें !
posted on : June 12, 2023 8:24 pm
error: Content is protected !!