उत्तराखंड पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, युवा शुरू कर दें तैयारी

देहरादून : पुलिस में 1521 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है। अब इसमें तेजी आ सकती है। भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास रिकॉर्ड 2.58 लाख आवेदन आए हैं। पुलिस भर्ती की आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब भारतीय का अगला स्टेप शुरू होगा । यानी आवेदन प्रक्रिया के बाद अप्रैल के महीने में शारीरिक परीक्षा का आयोजन होगा।

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक दिसंबर महीने में शुरू हुई पुलिस के सिपाही के पदों पर भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने तक आयोग में लगभग ढाई लाख आवेदन आए हैं जो कि अब तक किसी भर्ती की सबसे बड़ी संख्या है।

DGP अशोक कुमार का कहना है कि आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के अंतिम विवरण मांगा गया है और पूरी कोशिश की जा रही है कि अप्रैल में सारणिक परीक्षा आयोजित कर ली जाएगी। इसके लिए सेंटर तय करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

शेयर करें !
posted on : March 20, 2022 12:41 pm
error: Content is protected !!