बड़ी खबर: हजारों प्रतिभाओं के सपने टूटे, पहले अधूरी तैयारियों ने मारा, अब कोरोना की मार

देहरादून : राज्य में 2021 में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर आस अधूरी रह गई। 2021 में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल स्थगित कर दिए गए हैं। यानी की राष्ट्रीय खेल नहीं होंगे। इससे खिलाड़ियों में निराशा छा गई है। साथ ही उत्तराखंड की मेजबानी की आस भी अधूरी रह गई है। इसका कारण कोरोना के कहर के कारण तैयारियां पूरा न हो पाना औऱ केंद्र से आर्थिक मदद न मिलना बताया जा रहा है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आवंटन साल 2014 में किया गया था।

पहले राष्ट्रीय खेल का आयोजन 2018 में होना था लेकिन, अवस्थापना विकास संबंधी काम नहीं हो पाने के कारण राष्ट्रीय खेल नहीं हो पाए। हालांकि अवस्थापना विकास संबंधी कार्यों के लिए सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा था जिसमे विकास कार्यों के लिे 719 करोड़ रुपये और आयोजन के लिए 249 करोड़ रुपये धनराशि का प्रस्ताव तैयार करके केंद्र की मोदी सरकार को भेजा गया था लेकिन केंद्र से उत्तराखंड सरकार को राशि नहीं मिल पाई, जिसके बाद राष्ट्रीय खेल का आयोजन 2021 में होना प्रस्तावित किया गया। लेकिन, शासन के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के कारण तैयारी ना होना और केंंद्र सरकार से आर्थिक सहायता न मिलने के कारण 2021 में भी राष्ट्रीय खेल संभव नहीं हैं। इसको देखते हुए राष्ट्रीय खेल 2021 में स्थगित कर दिए गए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि खेलों के आयोजन के लिए केंद्र सरकार से पहली किस्त में 500 करोड़ रुपये की मांग की गई थी, लेकिन अब तक केंद्र सरकार ने कोई आर्थिक सहायता नहीं दी। वहीं, कोरोना के कहर के कारण भी राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयानी नहीं हो पाई। कहना है कि राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के लिए कम से कम 16 महीनों का समय चाहिए यही वजह है कि इस साल नवंबर में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन संभव नहीं और इसे स्थगित कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस राष्ट्रीय खेलों में करीब 18000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करना था जिनकी आस अधूरी रह गई।

शेयर करें !
posted on : February 5, 2021 7:54 am
error: Content is protected !!