बड़ी खबर : महंगाई तोड़ रही कमर, उत्तराखंड में सबसे ज्यादा बढ़ी महंगाई

देहरादून : कोरोना से जूझ रहे उत्तराखंड के लोगों पर महंगाई की मार पड़ रही है। सरकार भले ही लाख दावे करे कि उत्तराखंड में सबसे कम महंगाई है। लेकिन, ताजा आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में अप्रैल और मई माह में अभी तक देश भर में सबसे ज्यादा महंगाई दर है।

इससे सरकार के उन दावों की पोल खुलती है, जिनमें सरकार यह कहती है कि उत्तराखंड में महंगाई नहीं बढ़ी है। आलम यह है कि उत्तराखंड में मासिक महंगाई दर राष्ट्रीय दर से भी अधिक है।

राज्य में अप्रैल से मई महीने के मध्य महंगाई की मासिक वृद्धि दर 1.85% है। जबकि, राष्ट्रीय स्तर पर मासिक वृद्धि दर 1.64 % रही है। देश के अन्य राज्यों की बात करें तो दिल्ली 1.57%, हिमाचल प्रदेश 1.17%, जम्मू और कश्मीर 1.41%, चंडीगढ़ 0.06%, गुजरात 1.65%, हरियाणा 1.64%, पंजाब में 1.69% और राजस्थान में 1.42 % से अधिक महंगाई दर्ज हुई है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के गांवों में अप्रैल से मई में महंगाई 1.73 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 2.03 प्रतिशत की दर से बढ़ी। यानी राज्य के शहरी क्षेत्रों में कुल मासिक दर से अधिक महंगाई में बढ़ोतरी हुई।

शेयर करें !
posted on : June 17, 2021 12:24 pm
error: Content is protected !!