उत्तराखंड : मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 24 घंटे इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

देहरादून : भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम वोभाग नें देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी में 24 घंटे में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इन जिलों में जहां कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। देहरादून के कुछ इलाकों में भारी बारिश व तेज बौछारों के साथ कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

राज्य से मानसून विदा होने वाला है। आमतौर पर मानसून 5 अक्टूबर तक विदा हो जता है। लेकिन, इस बार मानसून जाने का नाम ही नहीं ले रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस बार मौसम आज यानी 10 अक्टूबर के बाद विदा हो सकता है। लेकिन मौसम कि विदाई में पश्चिमी विक्षोभ अड़चन दाल रहा है। यही कारण है कि लगातार बारिश हो रही है।

शेयर करें !
posted on : October 10, 2022 11:56 am
error: Content is protected !!