उत्तराखंड : इन पहाड़ी जिलों के लिए अलर्ट जारी, जाने कहां, कैसा रहेगा मौसम ?

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है।भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित है। लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, मौसम विभाग ने एक बार फिर पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही मैदानी जिलों में तेज बौछारें पड़ने अलर्ट जारी किया है।

आज राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल आए हुए हैं। का कहीं-कहीं हल्की और तेज बारिश को दौर भी लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन पर्वतीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में हल्की बौछारें पड़ने का अनुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले दो दिन ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रह सकते हैं। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है।

शेयर करें !
posted on : July 23, 2022 10:38 am
error: Content is protected !!