ADTF और STF की जुगलबंदी, स्मैक के साथ बड़ा तस्कर गिरफ्तार

देहरादून : उत्तराखण्ड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु STF द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत 39.80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा राज्य के युवाओं के मध्य नशे की प्रवृति की रोकथाम तथा अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही हेतु एसटीएफ के अधीन एन्टी ड्रग टास्क फोर्स (ADTF) का गठन किया गया है।
जिसके द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु नशा तस्करों की धड़पकड़/गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में हरिद्वार जिले में नियुक्त ADTF टीम द्वारा मलकपुर चुंगी के पास रुड़की में, चैकिग करते हुए अभियुक्त आजम पुत्र अनीश निवासी मोहल्ला लालबड़ा कस्बा वह थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 36 वर्ष को 39.80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त के विरुद्ध  थाना कोतवाली रुड़की हरिद्वार में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। पूछताछ में अभियुक्त  उपरोक्त ने बताया कि वह मुनाफे के लिए यह स्मैक बेचने का काम करता है। और धन के लालच में आकर यह कार्य कर रहा था ।
प्रभारी STF उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा एक धीमा जहर है जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड से सम्पर्क करें।
शेयर करें !
posted on : October 24, 2021 3:55 pm
error: Content is protected !!