उत्तराखंड: घूमने आए कंपनी के दो अधिकारी गंगा में डूबे, नहीं चला पता, 8 महीने में 18 डूबे

ऋषिकेश: गंगा में डूबने की कई घटनाएं सामने आती हैं। बावजूद लोग गंगा के तेज बहाव में जाने से नहीं कतराते हैं। पुलिस ने कई जगहों पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए हैं, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं, जिसके चलते दुर्घटनाएं होती रही हैं। ऐसी एक घटना रविवार को और सामने आई है। घूमने आए कंपनी के अधिकारियों में से दो लोग नदी में डूब गए। पिछले आठ महीनों में 18 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है।

घटना आज थाना मुनि की रेती, राम झूला घाट की है, जहां नोएडा की एक एंड्राइड कंपनी में काम करने वाले अधिकारियों का एक ग्रुप वीकेंड पर ऋषिकेश घूमने आया था। रविवार की सुबह ग्रुप के नौ सदस्य राम झूला घाट पर पहुंचे। इस दौरान एक व्यक्ति हाथ धोने गंगा में गया। अचानक रेत में उसका पैर फिसला और वह बहने लगा।

उसे बचाने के लिए उसका साथी आगे गया तो वह भी गंगा के तेज बहाव में डूब गया। उक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुची एवम सर्च एवम रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। राफ्ट के साथ टीम द्वारा कई किलोमीटर की खाक छान दी गयी है परन्तु लापता व्यक्तियों का अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है।

शेयर करें !
posted on : September 5, 2021 3:27 pm
error: Content is protected !!