उत्तराखंड : आखिर क्या चाहता है शिक्षा विभाग, कोरोना के खतरे के बीच ये आदेश जारी

देहरादून : एक तरफ कोरोना कहर बरपा रहा है और दूसरी ओर शिक्षा विभाग कक्षा संचालन को सामान्य करने का आदेश जारी कर रहे हैं। यह आदेश तब जारी किया जा रहा है, जब स्कूलों में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। खासकर राधानी देहरादून में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। कोरोना के मामले बढ़ने के बीच शिक्षा विभाग का आदेश अभिभावकों के गले नहीं उतर रहा है। अभिभावक पहले ही अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं।

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच उत्तराखंड में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक के बाद से शासन-प्रशासन तमाम एहतियाती कदम उठा रहा है। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू है। स्कूलों में भी लगातार कोरोना का हमला जो रहा है। वहीं इस बीच शिक्षा विभाग ने प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के समय को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है।

सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रारंभिक शिक्षा के प्रस्ताव के दृष्टिगत छात्रहित को देखते हुए राज्य में संचालित सभी प्रारंभिक स्तर के शिक्षण संस्थान कक्षा 1 से 5वीं तक की कक्षाओं में पठन-पाठन कार्य को 3 घंटे की जगह अब पहले की तरह निर्धारित समय के अनुसार संचालित किया जाएगा।

शेयर करें !
posted on : January 5, 2022 4:13 pm
error: Content is protected !!